Sri Sai Computer Information Technology
याहू के बारे में रोचक तथ्य - Interesting Facts about Yahoo
याहू (Yahoo) गूगल की तरह ही एक Search engine company है, अभी हाल ही मेें याहू का अमेरिका की टेलेकम्युनिकेशन्स कंपनी वेरीज़ोन कम्युनिकेशन (Verizon Communications) के साथ सौदा किया गया है, जिसके तहत याहू (Yahoo) का अस्तिव समाप्त हो जायेेगा और इसके बाद याहू (Yahoo) को अल्टाबा (Altaba) के नाम सेे जाना जायेगा आईये जानते हैंं - याहू के बारे में रोचक तथ्य - Interesting Facts about Yahoo
याहू के बारे में रोचक तथ्य - Interesting Facts about Yahoo
- आपको जानकर आश्चर्य होगा कि Google को Yahoo ने एक मिलियन डॉलर में खरीदना चाहा था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
- जुलाई 2016 में याहू को अमरीकी टेलीकॉम कंपनी वेरिज़ोन ने 480 करोड़ डॉलर में खरीदा था
- इस खरीद के बाद किसी हैकर्स ने याहू के लगभग 50 करोड़ यूज़र अकाउंट की जानकारी हैक कर ली
- 1994 में Yahoo.com का नाम पहले जेरीज गॉइड टू वर्ल्ड वाइड वेब (Jerrys Guide to the World Wide Web) था
- जनवरी 1995 में जेरी याँग व डेविड फिलो ने इसे Yahoo.com नाम दिया
- याहू (YAHOO) की फुलफार्म - Yet Another Hierarchical Officious Oracle है
- याहू (YAHOO) में लगभग 10000 कर्मचारी काम करते है
- गूगल के बाद सबसे ज्यादा याहू (YAHOO) का प्रयोग किया जाता है
- याहू (YAHOO) दुनिया की पांचवी सबसे ज्यादा प्रयाेेग होने वाली बेवसाइट है
- 2008 में माइक्रोसाफट में याहू (YAHOO) को खरीदना चाहा लेकिन याहू ने मना कर दिया
- याहू (YAHOO) की वर्तमान CEO मैरिसा मेयर हैं